निःसंतानता सम्बंधित संपूर्ण जाँचें एवं इलाज अब किफायती दरों पर
इंदौर इंफर्टिलिटी क्लिनिक लेकर आया है अत्याधुनिक IVF तकनीक के साथ आधुनिक उपकरण और निपुण एवं अनुभवी IVF स्पेशलिस्ट एवं IVF डॉक्टर की टीम।
निःसंतान दम्पतियों को बेस्ट सक्सेस रेट एवं किफायती IVF उपचार के विकल्प प्रदान करना ही हमारा लक्ष्य है।
निःसंतानता का इलाज भावनात्मक एवं शारीरिक दोनों रूप से किया जाना चाहिए इसलिए हमारे इंदौर के IVF क्लिनिक में इलाज के पूरी प्रक्रिया के दौरान व्यापक उपचार योजना के साथ साथ संवेदना से भी काम लिया जाता है।
टेस्ट ट्यूब बेबी इलाज का खर्चा 2022 में भी आम इंसान के लिए किफायती हो इसी कोशिश को पूरा करने हेतु IVF पार्ट पेमेंट प्रोग्राम एवं आईवीएफ लोन की सुविधा हमारे IVF सेंटर में उपलब्ध है । साथ ही आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए कम खर्च में IVF इलाज करने की पूरी कोशिश करती है इंदौर के बेस्ट IVF डॉक्टरों की पूरी टीम।
हम आपके समय एवं पैसों की कीमत समझते हैं, इसलिए IVF इलाज में सर्वश्रेष्ठ नतीजे के लिए अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग कर IVF लैब में इंदौर में सबसे अधिक सक्सेस रेट देने की पूरी कोशिश करते हैं.
हमारा IVF लैब इंदौर की प्रथम एवं एक मात्र भ्रूण विशेषज्ञ द्वारा संचालित है जिसका परिणाम हमारे IVF सक्सेस रेट में दीखता है .
इंदौर में लगभग 27 नीजी IVF सेंटर और क्लिनिक हैं। इंदौर, मध्य प्रदेश के मध्य में स्थित है, इसलिए प्रदेश भर से निःसंतान दंपति इंदौर आकर अपना इलाज करवाना पसंद करते हैं।
इनफर्टिलिटी का इलाज हेतु कई सारे IVF सेंटर होने के कारण मरीज को यह समझना मुश्किल हो जाता है कि IVF का बेस्ट डॉक्टर कौन है, IVF का उपचार किस सेंटर से कराना चाहिए, इन्फर्टिलिटी का बेस्ट ट्रीटमेंट कहा होगा आदि। हम इस परेशानी को दूर करने के लिए मरीज का पहला परामर्श मुफ्त करते हैं, ताकि वे अपने सही IVF उपचार या टेस्ट ट्यूब बेबी के लिए कहाँ से इलाज कराना चाहिए उसका निर्णय ले सकें।
हम कह सकते हैं कि IVF का बेस्ट सेंटर इंदौर में, “इंदौर इनफर्टिलिटी क्लिनिक” है क्योंकि हम अपने IVF लैब में अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करते हैं और इंदौर के प्रमुख IVF विशेषज्ञों और भ्रूण विशेषज्ञों के साथ हमारा स्टाफ आपके इलाज में समर्थन प्रदान करने के लिए योग्य हैं।
हमारा प्रयास हैं कि हम कम लागत में अच्छा IVF उपचार करें, इस तरह आपको टेस्ट ट्यूब बेबी इलाज में अधिक लागत की चिंता नहीं होगी। यदि आप बड़े सेंटरों के साथ तुलना करें, तो हमारे IVF सेंटर में IVF और टेस्ट ट्यूब बेबी का खर्च काफी किफायती है
इंदौर इन्फर्टिलिटी क्लिनिक, 239 बी, अनूप नगर,इंदौर ,इंडिया