IVFSuccessInSummers
IVFSummerSuccessRateIndore

क्या IVF ( टेस्ट ट्यूब बेबी ) इलाज़ गर्मी के मौसम मैं कराना चाहिये ?

मरीज़ अक्सर ये जानना चाहते हैं की क्या मौसम का आईवीएफ प्रक्रिया की सफलता दर पर कोई असर होता है?

IVF – आईवीएफ इलाज़ चालू करने से पहले यह सवाल कई मरीज पूछते हैं :

  • क्या IVF इलाज़ गर्मी के मौसम मैं कराना चाहिये ?
  • क्या टेस्ट ट्यूब बेबी इलाज़ ठण्ड के मौसम मैं कराने से ज्यादा सफलता मिलती है ?
  • IVF मैं सफलता की संभावना गर्मी के समय ज्यादा होती है या ठण्ड के मौसम मैं ?

एक बहुत ही आम भ्रान्ति है की IVF या टेस्ट ट्यूब बेबी इलाज़ गर्मी मैं नहीं करवाना चाहिए क्योंकि उस समय विफलता या IVF फैल होने की सम्भावना ज्यादा होती है |

वास्तविकता यह है कि गर्मी के मौसम मैं विटामिन डी एवं मेलाटोनिन हॉर्मोन की मात्रा हमारे शरीर मैं अधिकतम होती है | कई वैज्ञानिक शोध पत्रों मैं यह भी पाया गया है की विटामिन डी एवं मेलाटोनिन से गर्भ धारण करने की सम्भावना बढ़ जाती है | इस बात को यदि ध्यान मैं रखा जाय तो यह पता चलता है की गर्मी मैं IVF के रिज़ल्ट साल मैं सबसे अच्छे होने चाहिए |

VitaminDAndIVFResult

इंदौर इंफर्टिलिटी IVF सेंटर के कई वर्षों के अनुभव में , पूरे वर्ष सफलता की दर काफी हद तक एक समान ही होती है और गर्मी या ठंड मैं परिणाम एक जैसे ही होते हैं |आधुनिक उपकरण जैसे की इनक्यूबेटर, टेस्ट ट्यूब वार्मर, हीटिंग प्लेट्स इत्यादि, यह सुनिश्चित करते हैं की पूरी प्रक्रिया के दौरान तापमान स्थिर रहे |

यदि इस गर्मी के मौसम में आप अपना IVF या टेस्ट ट्यूब बेबी इलाज़ शुरू करना चाहतें है तो हमें संपर्क कीजिये