डॉ. नीना सोमानी ने रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से अपनी MBBS की डिग्री प्राप्त की। जिसके पश्चात् उन्होने 2005 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर से अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्रसूतिशास्त्र एवं स्त्री-रोग में हासिल की।
डॉ नीना सोमानी 2015 से इंदौर इनफर्टिलिटी क्लिनिक में कार्यरत हैं। उन्होंने 2005 में FOGSI से मान्यता प्राप्त निःसंतानता विज्ञान में उन्नत प्रशिक्षण भी लिया है।

वर्त्तमान में डॉ. सोमानी इंदौर इनफर्टिलिटी क्लिनिक में फर्टिलिटी कंसलटेंट हैं। जहाँ उनके कार्य के मुख्य क्षेत्र हैं सुपरवुलेशन, पॉली सिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS), डोनर प्रोग्राम एवं हाई रिस्क प्रेगनेंसी की देखभाल।

शिक्षात्मक योग्यताएँ

  • FICOG
  • DGO (Obstetrics and Gynaecology)
  • MBBS

ज्ञात भाषाएँ

  • अंग्रेजी
  • हिंदी

वृत्तिक सम्बंधिकरण

  • FOGSI (The Federation of Obstetric and Gynaecological Societies of India)
  • ISAR (Indian Society for Assisted Reproduction)
  • IMS (Indian Menopausal Society)