दोयल बोस पांडे ने नेशनल इंस्टीटुए ऑफ़ टेक्नोलॉजी, सूरत से अपनी बी.ई. की डिग्री प्राप्त की। उनकी जीव विज्ञान में अत्यंत रूचि तथा निःसंतानता के इलाज में उनकी व्यक्तिगत यात्रा ने उन्हें भ्रूणविज्ञान की ओर आकर्षित किया, जो की IVF क्लिनिक का आधार होता है।

वे 12 साल प्रोडक्ट आर्किटेक्ट के रूप में मल्टीनेशनल IT कंपनी में काम कर चुकी हैं । इसी वजह से जब बात मशीनों और उनके सञ्चालन की आती है तोह मिस पाण्डे को बाकियों से बढ़त मिलती है। उन्होंने जीव-विज्ञान में अपनी मास्टर्स की डिग्री पूरी की जिसके बाद वे वर्त्तमान में भ्रूणविज्ञान के कार्य में सुसज्ज हैं।

विषय को लेकर उनकी रूचि, IVF लैब की मशीनों के हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर में उनका ज्ञान तथा निःसंतान मरीज़ों की ओर उनकी संवेदना उन्हें आने वाले समय में बहुत आशाजनक भ्रूण विज्ञानी बनाते हैं।

एक भ्रूणविज्ञानी होने के साथ साथ दोयल एक वेब-डिज़ाइनर तथा ब्लॉगर भी हैं। वेबसाइट डिजाइनिंग की कला उन्होंने स्वयं सीखी है, जिसका एक बेहतरीन उदहारण ये वेबसाइट खुद है। इसके साथ-साथ वे मार्केटिंग, प्रचार और पूरी यूनिट के सञ्चालन की भी देखरेख करतीं हैं।

शिक्षात्मक योग्यताएं 

  • ESHRE Certified Clinical Embryologist
  • M.Sc
  • B.E (Electronics)

ज्ञात भाषाएँ

  • अंग्रेज़ी
  • हिंदी
  • बंगाली
  • गुजराती

वृत्तिक सम्बंधिकरण

  • ACE (Academy of Clinical Embryologists)
  • ISAR ( Indian Society of Assisted Reproduction)
  • FPS (Fertility Preservation Society)
  • IFS (Indian Fertility Society)